
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के नीलकंठ पैदल मार्ग पर एक युवती का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल महिला की भी पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने खुद वादी बनकर मामले में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में खुलासे के लिए एसएसपी ने दो टीमों का गठन किया है।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीती 25 तारीख को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र की नीलकंठ चौकी अंतर्गत ग्राम तौली के प्रधान धनवीर सिंह पंवार ने पुलिस को सूचना दी कि पुंडरासू पैदल मार्ग पर धांधला पानी के बीच एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला के इंस्पेक्टर रवि सैनी और एसआई लक्ष्मण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के गांव में लोगों से पूछताछ की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि घटना स्थल पर एक दुपट्टा मिला है और गले पर निशान मिले हैं। इस आधार पर प्रथम दृष्टियां कहा जा सकता है कि महिला को गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया है। मामले में महिला की पहचान और हत्या करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने दो टीम मामले के खुलासे को गठित की है।
अंदाजा इस बात का भी है कि महिला स्थानीय नहीं है। इसलिए पुलिस को पहचान करने में परेशानी हो रही है। आसपास के सभी थाना क्षेत्र को महिला की हत्या के संबंध में जानकारी दे दी गई है।