

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:राज्य में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू होती दिख रही हैं। सूत्रों का दावा है कि निकाय चुनाव के मद्देनजर अक्टूबर में आचार संहिता लग सकती है। जबकि, इसी साल नवंबर में चुनाव संपन्न कराने का दावा है। निकायों के आरक्षण से जुटी कार्रवाई भी होनी बताई जा रही है। हालांकि, अभीतक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सूत्रों की मानें, तो ऋषिकेश समेत राज्य की तमाम निकायों के लिए चुनाव की आवश्यक कार्रवाई पूरी हो चुकी है। मेयर, चेयरमैन और वार्डों में पार्षद से लेकर सभासदों की सीटों की आरक्षण भी लगभग तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकार नवंबर के अंत तक निकाय चुनाव संपन्न करा सकती है। चुनावी तैयारियों की सरकारी तैयारी को लेकर अंदरखाने सियासी सुगबुगाहट भी तेज होती दिख रही है। राजनीतिक दल भी विभिन्न स्थानीय मुद्दों को लेकर पहले से ज्यादा सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। चुनाव में किस्मत आजमाने को तैयार बैठे भावी उम्मीदवारों ने जनमुद्दों को लेकर संगठन पर संघर्ष कर शुरू करते दिख रहे हैं।
दिलचस्प यह है कि सीटों के आरक्षित होने पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इससे चुनाव लड़ने का ख्वाब संजोय बैठे कई सामान्य वर्ग के भावी उम्मीदवारों को निराशा भी हाथ लग सकती है। फिलहाल, सरकार की ओर से नगर निकाय चुनाव को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। चुनाव कार्यक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं आम हैं, मगर सूत्र अब यह दावा कर रहे हैं कि मतदान की तारिख नवंबर महीने की ही तय हो सकती है। देखना यह होगा कि क्या वाकई नवंबर पर चुनाव होते हैं। या फिर सरकार चुनाव को आगे खिसकती है। बता दें कि, राज्य में नगर निकायों में निर्वाचित बोर्ड को कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है।
