
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शनिवार को नगर निगम ऋषिकेश में बाढ़ समीक्षा बैठक में स्थानीय लोगों ने जहां नगर आयुक्त को खरी-खोटी सुनाई थी वहीं आज एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला पार्षद नगर आयुक्त को खूब खरी-खोटी सुना रही है,लेकिन पार्षद के सामने नगर आयुक्त के पास बोलने के लिए शब्द भी नहीं रहे, महिला पार्षद ने अपनी पीड़ा व्यक्त की और नगर निगम को नरक निगम तक कह डाला,देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक महिला पार्षद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महिला पार्षद ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल को जमकर खरी खोटी सुना रही है, बताया जा रहा है कि महिला पार्षद का नाम राधा रमोला है और वह वार्ड संख्या 22 शास्त्री नगर की पार्षद है,वीडियो में देखा जा सकता है कि राधा रमोला नगर निगम की कार्यशैली से कितनी खिन्न हैं,महिला पार्षद नगर आयुक्त के सामने जोर जोर से बोलकर अपनी पीड़ा व्यक्त कर रही है,महिला पार्षद कह रही है की अब हम अपने क्षेत्र में मुंह दिखाने के काबिल भी नही हैं,नगर आयुक्त आपके निकम्मेपन के कारण मेरे वार्ड के लोग मुझे भला बुरा बोलकर जाते हैं,राधा रमोला कह रही है की मेरे वार्ड शास्त्री नगर में गलियों में अंधेरा है,सड़के टूटी हुई हैं,सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है,बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है,इतना सब कुछ होने के बावजूद भी नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं,जबकि मैं रोज नगर निगम के चक्कर लगा रही हूं।
राधा रमोला ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल को वीडियो में तंज कसती हुई दिखाई दे रही हैं,वह कहती है की आप जैसे अधिकारियों को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करती हूं,वहीं यह भी कह रही है की निकम्मे अधिकारियों की वजह से आने वाले निकाय चुनाव से पहले ही पार्षद हार गए हैं,इस बार कई पार्षद ऐसे होंगे जिन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा और यह सब निकम्मे नगर निगम के अधिकारियों की वजह से होगा।