Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनिकीरेती में कैलाश गेट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत 67 मकान मालिक बिना पुलिस सत्यापन के किराएदार रखे हुए पकड़े गए हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने फटकार लगाने के बाद 6 लाख 70 हजार का चालान काट जुर्माना ठोका है।
बता दे कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर मुनिकीरेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने चौकी प्रभारियों को मिलाकर एक टीम का गठन किया। टीम को 14 बीघा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना सत्यापन के किराएदार रखने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। निर्देश मिलने पर एसएसआई योगेश पांडे की अगुवाई में टीम ने 67 ऐसे मकान मालिकों को पकड़ा जिन्होंने बिना सत्यापन के अपने घरों में किराएदारों को रखा हुआ था।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि सभी मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर फटकार लगाने के बाद चालान काटने की कार्रवाई की गई है। प्रत्येक मकान मालिक पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। शीघ्र ही किराएदारों का सत्यापन करने के लिए भी निर्देशित किया है। सत्यापन नहीं कर जाने पर मकान मालिकों के साथ किरायेदारों को मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है।