
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज इंद्रमणि बडोनी हॉल शहीद स्मारक ऋषिकेश में भोले महाराज के 70 वे जन्मोत्सव पर ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन के चालकों को संस्थान द्वारा जैकेट एवं छाते वितरित किए गए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डग ने बताया की हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज के 70 वें जन्म उत्सव के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम कर जरूरतमंद लोगों को समान वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके परिपेक्ष में आज ऋषिकेश में इंद्रमणि बडोनी हॉल में ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के चालकों को जैकेट एवं छाते वितरण का कार्य किया गया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन आंदोलनकारी नेता डी एस गुसाईं ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश एवं उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि श्रद्धेय भोले महाराज एवं माता मंगला द्वारा वक्त वक्त पर चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में एवं अन्य देवी आपदाओं के समय हंस फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है, जिससे समस्त उत्तराखंड के लोग लाभान्वित होते है,ऐसे देव पुरुष उत्तराखंड से संबंध रखते है इसके लिए हम अपने को गोरान्नवित महसूस करते है ।
कार्यक्रम में समस्त चालको द्वारा एवं अतिथियों द्वारा स्व इंद्रमणी बडोनी की मूर्ति में माल्यार्पण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं भोले महाराज की लंबी आयु की प्रार्थना की गई ।
कार्यक्रम में उपस्थिति निम्न प्रकार रही ।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवती सेमवाल पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा,राज्य आंदोलनकारी सम्राट पंवार ,गंभीर मेवाड़,विक्रम भंडारी, रुकम पोखरियाल, रेणु नेगी, युद्धवीर चौहान ,कुलदीप धसमाना, मोहनलाल, कपिल असीजा, युगल त्रिपाठी, सोमेंद्र बसु आदि मौजूद थे।