
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नगर निगम ऋषिकेश में कांग्रेस के टिकट पर पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे मनीष शर्मा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन वार्ड नंबर 10 में हो गया है। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव सहित कई दिग्गज नेता मौके पर पहुंचे। पार्षद प्रत्याशी मनीष शर्मा ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि वह जीत के बाद हर वह संभव प्रयास करेंगे जो क्षेत्र के विकास के लिए होने हैं। बीते पांच सालों में भी क्षेत्र के विकास के लिए जो जो कार्य किए गए उनकी गिनती भी मनीष शर्मा ने मतदाताओं को कार्रवाई।
मनीष शर्मा ने कार्यालय के उद्घाटन पर पहुंचे समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है। इसलिए केवल विकास के नाम पर उन्हें वोट देकर नगर निगम पहुंचाएं। फिर विकास के कार्य को करने की जिम्मेदारी उन पर छोड़ दें। मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने कहा कि शहर के विकास को लेकर उनकी क्या प्राथमिकताएं हैं। यह वह पहले ही सभी को बता चुके हैं। छोटी सब्जी मंडी का स्थाई ठिकाना बनाना हो या शहर में पार्किंग के बेहतर इंतजाम करने हो। घर-घर से कचरा उठाने वाले वाहनों के शुल्क को माफ करना हो या हाउस टैक्स की समस्या का समाधान करना हो। यह सब उनके दिमाग में पहले से ही फिट है। जनता का काम केवल उनको वोट देकर मेयर की कुर्सी पर बैठना है। उसके बाद जनता की समस्याएं उनके हो जाएगी। इस दौरान अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी जनता को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर राजपाल खारोला, विनय सारस्वत, विजय सारस्वत,ललित मोहन मिश्रा,अरविंद जैन, संजय गुप्ता, राकेश अग्रवाल, रवि जैन,भगवती प्रसाद सेमवाल आदि मौजूद रहे।