Nitya Samachar UK
Rishikesh:रायवाला थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने अपनी 16 वर्ष की बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस दुष्कर्म की घटना में बेटी का साथ देने की जगह उसकी मां अपने पति का साथ देने में लगी है। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस में पीड़िता से पूछताछ की और मुकदमा दर्ज कर मामले में अपनी जांच शुरू की है।
प्रशिक्षु आईपीएस और रायवाला थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि रायवाला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्ष की बेटी के साथ कुछ पड़ोसी लोग थाने आए। उन्होंने बताया कि इस बेटी के साथ उसका अपना सागा पिता लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा है। पीड़िता ने जब यह बात अपनी मां को बताई तो मां ने पीड़िता को चुप कराते हुए अपने पति का साथ दिया। जिससे पीड़िता के पिता के हौसले बुलंद हो गए और वह अपनी काली करतूत को लगातार अंजाम देता रहा। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा। अब पुलिस पीड़िता के कलयुगी पिता को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है।
यह मामला रायवाला थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। हर कोई बेटी के कलयुगी पिता और उसका साथ देने वाली मां को कोसता हुआ नजर आ रहा है।