
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:जनपद टिहरी के तपोवन और शीशम झाड़ी क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ एक बार फिर टिहरी जिला विकास प्राधिकरण एक्शन में दिखाई दिया है। प्राधिकरण की टीम ने तपोवन और शीशम झाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से बनाई जा रही चार गगनचुंबी इमारतों को सील कर दिया है। सील के साथ छेड़छाड़ करने पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने बिल्डरों को मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
टिहरी जिला विकास प्राधिकरण की टीम आज अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तपोवन और शीशम गाड़ी क्षेत्र में पहुंची। प्राधिकरण की टीम ने तपोवन में दो खारा स्रोत में एक और शीशम झाड़ी में एक बिल्डिंग पर छापेमारी की। बिल्डिंग निर्माण से संबंधित दस्तावेज और मानचित्र के बारे में जब अधिकारियों ने पूछताछ की तो बिल्डर बगले झांकने लगे। संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने बिल्डिंगों को एक-एक करके सील कर दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई के दौरान बिल्डर हाथ जोड़कर बिल्डिंगों को सील होने की कार्रवाई से बचाने के मिन्नत करते हुए भी नजर आए। लेकिन अधिकारियों ने किसी की एक न सुनी और बिल्डिंगों को सील कर दिया। प्राधिकरण के सहायक अभियंता दिग्विजय तिवारी ने बताया कि जो बिल्डिंग आज सील की गई है उनको पहले भी अवैध निर्माण रोकने के लिए नोटिस जारी किए गए। किसी ने भी अवैध निर्माण को रोककर नोटिस का जवाब देने की जहमत नहीं उठाई। इसलिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बिल्डिंगों को सील किया गया है। तपोवन में सुमन जैन और आकाश वर्मा की बिल्डिंग सील की गई है। जबकि खारा स्रोत में वीरपाल और शीशम झाड़ी में अनीता धीमान की बिल्डिंग को सील किया गया है। सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के हिदायत भी दी है। बिल्डिंग से सभी मजदूरों को भी भगा दिया है।
सील के साथ छेड़छाड़ करने पर बिल्डरों को मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। दिग्विजय तिवारी ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। जो भविष्य में भी चलती रहेगी।