Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। आधुनिक और आरामदायक सुविधाओं से लैस “मैलो” रेस्टोरेंट का उद्घाटन हो गया है,इस दौरान इंडियन आइडल फेम के प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन ने रेस्टोरेंट का रिबन काटा।
इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप “मैलो” रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे पवनदीप ने कई गीतों की प्रस्तुति भी दी, उनके गीतों को श्रोताओं ने जमकर सराहते हुए खूब तालियां बजाई। कई श्रोता समारोह में पवनदीप के गीतों पर झूमते भी दिखे। इससे पहले पांडवाज बैंड ने भी समारोह में प्रस्तुति दी उन्होंने कई गढ़वाली गीतों को गाते हुए समा बांध दिया। समारोह में कांग्रेस के नेता राजपाल खरोला समेत कई नामी हस्तियां शामिल हुई।
रेस्टोरेंट संचालक ज्योति प्रसाद बगवाड़ी और विक्रम सिंह रावत ने बताया कि शहर वासियों को यहां खानपान समेत तमाम आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। शादी और छोटी पार्टी के लिए भी रेस्टोरेंट में न सिर्फ व्यापक इंतजाम हैं, बल्कि अच्छा स्पेस भी है। बताया कि सभी सुविधाएं किफायती दरों पर ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी,सीओ संदीप नेगी,राजीव राणा,गज्जू खरोला,पवन पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।