
Nitya Samachar UK
Rishikesh:ऋषिकेश में भू माफियाओं के खिलाफ स्थानीय प्रशासन और एमडीडीए ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है,एमडीडीए ने भल्ला फार्म स्थित तीन बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करने के बाद खैरिकला में भी सात बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया है,एमडीडीए की इस कार्यवाही के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
तीर्थनगरी के अक्सर साधु संन्यासियों और बाबाओं का नाम भक्तिभाव और धर्मार्थ कार्यों में सुना होगा लेकिन अब बाबाओं का नाम अवैध प्लॉटिंग कैसे कारनामों में भी आने लगा है,एमडीडीए के मुताबिक ऋषिकेश में अंधकृत निर्माणकर्ता/हितबद्ध स्वामी प्रकाशानंद के द्वारा खैरी कला गली नंबर 6 में की गई 6 से 7 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की गई थी जिसको चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है,एमडीडीए ने यह निर्देश दिए हैं की अगर दोबारा से यहां पर अवैध प्लॉटिंग की जाती है तो प्लॉटिंग करने वाले खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।

एमडीडीए के सहायक अभियन्ता सुरजीत सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश हो रहे अवैध प्लॉटिंग के कारोबार पर विभाग के द्वारा आगे भी इसी तरह की जायेगी,अवैध प्लॉटिंग करने वाला चाहे कोई भी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।