Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शिवपुरी में किसी बात को लेकर दिल्ली के पर्यटको और राफ्टिंग कंपनी के गाइड व हेल्पर के बीच बहस हो गई। विवाद इतना बड़ा की हेल्पर और गाइड ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर पर्यटकों पर हमला कर दिया। किसी तरह बचकर भागे पर्यटक पुलिस चौकी पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक उत्तम नगर दिल्ली निवासी महेश अपने 11 साथियों के साथ मिलकर राफ्टिंग करने के लिए शिवपुरी पहुंचा। महेश ने हिमालय डिस्कवरी कंपनी की राफ्ट बुक की। आरोप है कि शिवपुरी में राफ्टिंग गाइड रवि और हेल्पर मोनू के साथ किसी बात को लेकर बहस बाजी हुई विवाद बढ़ा तो रवि और मोनू ने पास में ही खड़े अन्य राफ्टिंग कंपनी के अमन, अभिषेक, भूपेंद्र, अंबुज को बुला लिया। जिन्होंने राफ्टिंग उपकरणों के साथ पर्यटकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। किसी तरह पर्यटक अपनी जान बचाकर वहां से भागे और शिवपुरी पुलिस चौकी पहुंचे। महेश ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर राफ्टिंग कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मुनिकीरेती इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। जल्दी ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।