Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के श्यामपुर स्थित भल्ला फार्म में भू माफिया के द्वारा अवैध रूप से तीन बीघा भूमि पर प्लॉटिंग की गई है।एमडीडीए की टीम ने प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है। प्लाटिंग करबे वाले को दोबारा बिना स्वीकृति के प्लाटिंग करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है।
ऋषिकेश उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि ऋषिकेश के श्यामपुर स्थित भल्ला फार्म में संजीव थपलियाल निवासी गली नंबर पांच ने तीन बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग करने का काम कर रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद तहसील प्रशासन और एमडीडीए की टीम ने निरीक्षण कर मामले को देखा। जांच में पाया गया कि संजीव थपलियाल ने बिना स्वीकृति के तीन बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की है। इस संबंध में पहले संजीव थपलियाल को नोटिस देकर खुद ही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने के लिए कहा गया। लेकिन संजीव थपलियाल ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए एमडीडीए की टीम ने आज पुलिस की टीम को साथ लेकर जेसीबी से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। एसडीएम ने बताया कि यदि दोबारा से संजीव थपलियाल बिना स्वीकृति के अवैध प्लाटिंग करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
आपको बता दें की ऋषिकेश और उसके आस पास के क्षेत्र में सैकड़ों बीघा भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध प्लॉटिंग की गई है,ऋषिकेश से सटे श्यामपुर,पशुलोक विस्थापित,छिदरवाला,रायवाला समेत कई स्थानों पर भू माफियाओं का आतंक है,अब देखना होगा की सभी अवैध प्लॉटिंग पर कब तक कार्यवाही हों पाती है।