Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। यमकेश्वर निवासी एक महिला के पति ने किसी बात में कहानुसी पर सरकारी अस्पताल में ही धारदार हथियार से उसका गला काट दिया। घटना के बाद आरोपी ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सरकारी अस्पताल में शाम के वक्त इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अनीता (30) निवासी ग्राम डोगरा, पोस्ट मराल, यमकेश्वर, पौड़ी का पत्नी मिलने पहुंचा। इसीबीच किसी बात को लेकर कहासुनी पर उसने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करते हुए उसका गला काट दिया। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। इसबीच मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को बामुश्किल दबोच लिया।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी पहले से ही लक्ष्मणझूला थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पत्नी की स्थिति चिकित्सकों के अनुसार खतरे से बाहर है। बताया कि आरोपी ने खुद को उत्तराखंड पुलिस का जवान भी बता रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।