Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।प्रदेश के वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा व निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान वन मंत्री ने गृहमंत्री को यात्राकाल के दौरान देवभूमि उत्तराखंड में पधारने हेतु आमंत्रित किया।
विधानसभा चुनाव 2022 में नरेंद्रनगर विधानसभा से विजयी रहे सुबोध उनियाल ने वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा व निर्वाचन मंत्री का पदभार ग्रहण करने के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे। यहां उन्होंने गृहमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान गृहमंत्री ने उत्तराखंड राज्य की सामयिक परिस्थितियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
वन मंत्री ने गृहमंत्री को बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड प्रदेश में चारधाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारों धामों गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। इस दौरान वन मंत्री ने गृह मंत्री को चारधाम यात्राकाल में उत्तराखंड पधारने हेतु आमंत्रित किया।