Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया यह नारा तो सरकार दे रही है, लेकिन राज्य के दूरगामी पहाड़ी इलाकों में शिक्षा का क्या हाल है यह किसी से छिपा नहीं है। तमाम राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में संसाधन की कमी की वजह से नौनिहाल अपना भविष्य नही संवार पा रहे हैं। ऐसे में एक महिला संत ने नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चमेली प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों की शिक्षा बेहतर करने के लिए लाखों की कीमत के चार कंप्यूटर उपलब्ध कराएं हैं। कंप्यूटर मिलने के बाद जहां विद्यालय के अध्यापक खुश हैं। वही नौनिहालों में भी कंप्यूटर सीखने को लेकर एक उत्साह देखने को मिल रहा है।
दरअसल नरेंद्र नगर विधानसभा के चमेली प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहाल केवल किताबी पढ़ाई पढ़ रहे हैं। वर्तमान समय में हाईटेक हो चुके स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा नहीं मिलने से इन नौनिहालों का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है। सरकार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में सरकार को आइना दिखाते हुए एक महिला संत श्री मां ज्ञानसुवीरा ने मामला संज्ञान में आने के बाद प्राथमिक विद्यालय चमेली को अपना पूरा सहयोग देने का निर्णय लिया है। प्राथमिकता के तौर पर महिला संत ने नौनिहालों की बेहतर शिक्षा के लिए चार कंप्यूटर उपलब्ध करा दिए हैं। जिनका शुभारंभ महिला संत ने अपने हाथों से गुरुवार को कर दिया है। महिला संत श्री मां ज्ञानसुवीरा ने बताया कि नौनिहालों की शिक्षा के लिए अभी केवल कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं। यदि भविष्य में शिक्षा को लेकर प्राथमिक विद्यालय में किसी भी पठन-पाठन में सामग्री या अन्य किसी चीज की जरूरत पड़ेगी तो इसके लिए भी वह हर संभव मदद करेंगी। स्कूल की सुरक्षा के लिए चारदिवारी और सीसीटीवी कैमरे भी जल्दी ही लगवाने की बात भी श्री मां ज्ञानसुवीरा ने कही है।
चमेली की ग्राम प्रधान मंजू देवी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में पहली बार नौनिहालों ने कंप्यूटर देखे हैं। जिससे उनमें पढ़ाई को लेकर एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह सब महिला संत श्री मां ज्ञानसुवीरा की वजह से संभव हो पाया है। प्राथमिक विद्यालय में अन्य कई चीजों की भी जरूरत है। श्री मां ज्ञानसुवीरा ने कमियों को दूर करने का भरोसा दिया है। इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करती है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली के प्रधानाचार्य मनीष उनियाल ने बताया कि कंप्यूटर मिलने से शिक्षकों में भी काफी खुशी है। इसके लिए वह सबसे पहले श्री मां ज्ञानसुवीरा का आभार व्यक्त करते हैं। बताया कि कंप्यूटर लगवाने के साथ-साथ महिला संत ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे और चार दिवारी कराने का भरोसा भी दिया है। जिससे स्कूल की सुरक्षा बेहतर हो जाएगी।