Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध तीर्थनगरी में देखा गया है। हिंदू जागरण मंच ने पुरानी चुंगी पर बांग्लादेश में हिंसा फैला रहे लोगों का विरोध करते हुए पुतला फूंका है। उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया है। देश की नरेंद्र मोदी सरकार से हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सतवीर तोमर ने विरोध करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जब से तख्ता पलट हुआ है। तब से इस्लामिक कट्टरपंथी हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। कहीं हिंदुओं से लूटपाट हो रही है, तो कहीं हिंदू महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं किये जाने की जानकारी मिल रही है। जिससे भारत में रह रहे हिंदुओं के अंदर गुस्सा है। इसलिए बांग्लादेश का पुतला फूंक कर विरोध किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश से हस्तक्षेप कर वहां रहने वाले हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
सतवीर तोमर का कहना है कि हर देश में सभी धर्म के नागरिकों को रहने की आजादी है। ऐसे में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार निंदनीय है। तख्ता पलट राजनीति का एक हिस्सा है। लेकिन इस हिस्से की भेंट अल्पसंख्यकों को चढ़ाना बिल्कुल गलत है।