
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस विधायकों के निलंबन से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने सरकार प विधायकों की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया है। इसके अलावा हरीश रावत ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर आरोप लगाते हुए कई बयान दिए है।
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ऋषिकेश पहुंचे। देहरादून रोड स्थित होटल होली विवासा में उन्होंने प्रेस वार्ता की। इस दौरान हरीश रावत ने गैरसैंण के भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र को लेकर कई सवाल खड़े किए। विधानसभा भवन से कांग्रेस विधायकों को निलंबित किए जाने पर हरीश रावत काफी नाराज नजर आए। हरीश रावत ने कहा कि यदि विधानसभा के अंदर विपक्ष ही नहीं होगा तो विधानसभा का औचित्य ही क्या रहेगा। सरकार विधानसभा भवन में अपनी मनमानी करेगी जिसका नुकसान आम जनता को भुगतना पड़ेगा। आरोप लगाया कि सरकार मनमानी करने पर तुली हुई है। जनहित के मुद्दों पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। अपने विधायकों को खुश करने के लिए सरकार ने विधायक निधि में बढ़ोतरी की है।
हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब-जब डरते हैं अपने बचाव के लिए पुलिस को आगे करते है। आरोप लगाया कि ट्रिपल इंजन की सरकार ने भारत के जनता को धर्म की अफीम चटा दी है। जिस कारण कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन सूरज निकलता है तो अस्त भी जरूर होता है। वह दिन दूर नहीं है जब सत्ता के नशे में चूर भाजपा का सूरज अस्त होगा। वर्ष 2024 में मोदी सरकार धड़ाम होगी। उत्तराखंड की पांचों सीट कांग्रेस की झोली में होगी। वर्ष 2027 में उत्तराखंड की धामी सरकार भी अस्तित्व में नहीं रहेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मियां, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला,राजपाल खरोला और पूर्व नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत,मदन मोहन शर्मा,विमला रावत,वरिष्ठ कांग्रेसी कमला प्रसाद भट्ट,पार्षद मनीष शर्मा,पार्षद देवेंद्र प्रजापति,एकांत गोयल,राहुल रावत,जयपाल सिंह,सोनू पाण्डेय,पार्षद शकुंतला शर्मा,पार्षद पुष्प मिश्रा,मुकेश जाटव,जतिन जाटव आदि उपस्थित रहे।