
Nitya Samachar UK
गैरसैंण: गैरसैण के भराड़ीसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस के सभी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है।
बता दें कि कांग्रेस विधायक तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं, दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने किसानों के गन्ना समर्थन मूल्य और भुगतान को लेकर विधानसभा के आगे प्रदर्शन किया था,साथ ही मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।
विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कांग्रेस के सभी विधायकों को 1 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है। ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है जब कांग्रेसी विधायकों को सदन की कार्यवाही से एक दिन के लिए निलंबित किया गया हो, हालांकि, विपक्षी दल के विधायकों ने ना सिर्फ सदन में जमकर हंगामा किया बल्कि कागज के गोले बनाकर पीठ की तरह फेंके,इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है।