Nitya Samachar UK
रुड़की:भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ था उसी स्थान पर एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है,इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं,हादसे का पूरा वीडियो पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया,आप भी देखें हादसे का वीडियो…
रुड़की में नारसन बॉर्डर के पास जिस जगह पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था, उसी जगह पर एक और सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है,सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार से आती हुई एक काले रंग की कार पहले ट्रैक्टर टॉली से टकराती है. इसके बाद कार रेलिंग तोड़ते हुए पलट जाती है, बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोग गायल हो गए हैं, सभी घायल नोएडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
यह हादसा ठीक उसी जगह पर हुआ है जहां पर 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर आ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था, उस हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, हादसे के बाद ऋषभ पंत की कार जलकर खाक हो गई थी,ऋषभ पंत अभी तक अपना इलाज करा रहे हैं।