Nitya Samachar UK
अवैध नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए रायवाला पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है,इस अभियान के तहत पुलिस ने दो तस्करों को मोटरसाइकिल पर 68 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है,पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रायवाला पुलिस के मुताबिक आज दो व्यक्ति जो मोटरसाइकिल पर 68 लीटर कच्ची शराब की तस्करी कर ले जा रहे थे तभी रायवाला पुलिस ने दोनों को धर दबोचा
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया की सत्यनारायण मंदिर के पास चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर हरिद्वार की ओर से आने वाले एक संदिग्ध मोटरसाइकिल संख्या- UK06 BC 6489 को रोककर चेक किया गया तो मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे जिनके पास आगे बाइक की टंकी के ऊपर एक बैग में 34 लीटर कच्ची शराब और पीछे बैठे व्यक्ति की पास कट्टे में 34 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। दोनो व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम बलविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह और दूसरे ने कुलदीप सिंह बताया दोनो रामनगर जिला नैनीताल के रहने वाले हैं।
मोटरसाइकिल सवार दोनो तस्करों से कुल 68 लीटर कच्ची शराब वरामद होने के कारण दोनो को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया । जिस संबन्ध में थाना रायवाला पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम बलविंदर सिंह पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम कुलदीप सिंह पंजीकृत किया गया ।
नाम-पता अभियुक्तगण
(01)बलविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी ग्राम तुमड़िया थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र-22 वर्ष।
(2)कुलदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 19
बरामदगी विवरण
(01)- दोनो अभियुक्तो से कुल 68 लीटर कच्ची शराब नाजायज
(02)- वाहन संख्या- UK06 BC 6488 मोटरसाइकिल CT100
पुलिस टीम
01 Si नीरज त्यागी
02 का0 787दिनेश महर
03 का0 228 प्रदीपगिरी
04 का0 606 कुलदीप सिंह