Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: मुनी की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के द्वारा आज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें उन्होंने कई तरह के दिशा निर्देश दिए,बैठक में उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नवनीत भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुनि की रेती पर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह द्वारा तपोवन क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ,व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों की थाने पर चार धाम यात्रा, हेमकुंड साहिब यात्रा ,ऑपरेशन कामधेनु तथा अवैध अतिक्रमण हटाए के संबंध में मीटिंग ली गई मीटिंग में आए सभी जनप्रतिनिधि गणों व्यापारी वर्ग से समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक सुझाव लिए गए कुछ जनप्रतिनिधि गणों द्वाराअवगत कराया कि चार धाम यात्रा के कारण तपोवन बाजार में यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है कुछ स्थानीय दुकानदारों द्वारा अनावश्यक रूप से अपने प्रतिष्ठान के आगे अतिक्रमण किया गया है प्रभारी निरीक्षक द्वारा मीटिंग में आए सभी व्यक्तियों को अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में अवगत कराया गया कि नगर पालिका मुनि की रेती तथा उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में निकट समय में अतिक्रमण हटाया जाएगा अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त रहेगा चार धाम यात्रा के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों तथा हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी तथा हेमकुंड यात्रा पर जाने वाले यात्रियों जिनके वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगे होंगे के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ,मुख्यालय स्तर से प्रचलितअभियान ऑपरेशन कामधेनु के तहत थाना क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को नगरपालिका मुनि की रेती के माध्यम से कांजी हाउस भिजवाये जाने के संबंध में भी अवगत कराया गया है
इस दौरान मीटिंग में थाना क्षेत्र के रवि भंडारी, वीरेंद्र सिंह गुसाईं ,लेखराज भंडारी, शंकर राय, वेद प्रकाश मैथानी ,मोहन सिंह, सुरेश उनियाल, कविता कंडवाल, सरोज कोठारी, सुंदरी जोशी, हेमा डबराल, धर्मेंद्र नौटियाल ,पंकज साही वैभव थपलियाल ,राजेश गवारी, अंशुल शर्मा ,सुशील कांत, सुलोचना कपूरवान, SSI रमेश कुमार सैनी थाना मुनिकीरेती, सत्येंद्र भंडारी चौकी प्रभारी तपोवन,थाना मुनिकीरेती आदि मौजूद रहे.