
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने सपेरा गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी सम्मोहन विद्या का माहिर भी बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है और आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी करनी शुरू कर दी है। आरोपी ने थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को ज्योतिष की बातों में उलझा कर हीरे की अंगूठी हाथ से साफ की है। अंगूठी को पुलिस ने आरोपी से बरामद कर लिया है।
पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत बस पार्किंग में काम कर रहे ऋषभ के पास बाबा भेषधारी एक व्यक्ति आया। जिसने ऋषभ को ज्योतिष की बातों में उलझाया और उसके हाथ में पहनी हीरा लगी अंगूठी को चोरी कर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तलाशना शुरू किया। तलाश के दौरान पुलिस ने बाबा भेषधारी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान इंडियन उर्फ फकीरा निवासी सपेरा बस्ती डोईवाला के रूप में हुई।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सम्मोहन का माहिर है और ऋषिकेश हरिद्वार के क्षेत्र में सक्रिय रहकर भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।