
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। शहर में मिर्गी के उपचार के लिए चर्चित एक क्लीनिक पर भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने छापामारी की कार्रवाई की है। इस दौरान विजिलेंस की टीम भी मौजूद रही। महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने भारत सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग से क्लीनिक की दवा के संबंध में शिकायत की थी। हरिद्वार रोड स्थित नीरज क्लीनिक पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है।
औषधि निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि महाराष्ट्र के एक मरीज ने नीरज क्लीनिक की दवा की शिकायत औषधि नियंत्रण विभाग भारत सरकार से की थी। शिकायत में उक्त व्यक्ति ने बताया था कि क्लीनिक में आर्युवेदिक दवा के नाम पर मरीजों को स्टॉराइड बेचा जा रहा है। उक्त व्यक्ति ने दावा किया था कि उसने क्लीनिक की दवा का परीक्षण एक निजी लैब में करवाया है, जहां इसकी पुष्टि हुई है। भारत सरकार के औषधिक नियंत्रण विभाग ने उक्त शिकायत को उत्तराखंड के औषधि नियंत्रण विभाग को भेजा था। जिस पर अपर आयुक्त औषधि नियंत्रण विभाग के निर्देश पर बीते बुधवार औषधि नियंत्रण विभाग भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार के साथ ही विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की।
औषधि निरीक्षक राणा ने बताया कि कार्रवाई दिन के एक बजे से रात के आठ बजे तक चली। इस दौरान चार दवाओं के सैंपल भी लिए गए। क्लीनिक में कुछ गोलियां भी मरीजों को दी जा रही थी। इन दवाइंयों को सीज किया गया है। क्लीनिक संचालक से सीज की गई औषधियों के बारे में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। साथ ही क्लीनिक के दवा बेचने के लाइसेंस को निरस्त किए जाने के लिए संस्तुति की गई है।