Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत नेहरू ग्राउंड में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची है। प्रथम दृष्टियां युवक की मौत शराब के अधिक सेवन की वजह से प्रतीत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक निवर्तमान पार्षद गुरविंदर सिंह ने आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा को सूचना दी कि नेहरू ग्राउंड की झाड़ियां में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ कर कपड़ों की तलाशी ली। पूछताछ में युवक की पहचान राजकुमार उर्फ बिट्टू निवासी गली नंबर 5 बापू ग्राम ऋषिकेश के रूप में हुई। कविंद्र राणा ने बताया कि राजकुमार 25 अगस्त की रात को शराब पीने के बाद घर से निकाला और फिर घर नहीं लौटा। कई बार घर पर राजकुमार रात को नहीं लौटता था इसलिए परिजनों ने राजकुमार की तलाश नहीं की। शव मिलने के दौरान कपड़ों से शराब के पाउच भी बरामद हुए हैं। राजकुमार की पत्नी छिद्दरवाला में उससे अलग रहती है।
राजकुमार अपनी बुड्ढी मां के साथ बापू ग्राम में रहता था। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टिया युवक की मौत शराब का अधिक सेवन करने से होनी प्रतीत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे।