Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आयरलैंड से लक्ष्मण झूला जन्माष्टमी पर घूमने आई एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक आयरलैंड निवासी एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि वह जन्माष्टमी पर अपने साथियों के साथ घूमने के लिए आई और थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आश्रम में रुकी हुई है। दोपहर के समय एक युवक ने पहले उसे बुरी नजर से देखा और फिर अचानक उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। किसी तरह वह युवक के चंगुल से बचकर भाग निकली और अपने साथियों के पास पहुंची। जिसके पास सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मामले में लिखित शिकायत ली और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की पहचान युगवीर सिंह निवासी किमसार यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।