Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश से सटे शिवाजी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से भारी संख्या में तस्करी कर शराब लाई जा रही है। कुछ लोग अपने घरों और दुकानों में शराब बेचने और पिलाने का काम कर रहे हैं। आबकारी विभाग ऋषिकेश की टीम ने शुक्रवार की रात को शिवाजी नगर स्थित एक घर में छापा मारा। मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार की रात आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा शिवाजी नगर ऋषिकेश में अनुराग सिंह नेगी के घर पर छापा मारकर सोलमेट प्रीमियम व्हिस्की की एक पेटी अर्थात 48 पव्वे, 40 पव्वे देसी शराब माल्टा,12 अद्दे रॉयल स्टैग व्हिस्की के बरामद किए गए।
टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जहां भी इस तरह से अवैध रूप से शराब बिक्री के केंद्र संचालित हो रहे हैं, उन सबके खिलाफ सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाती रहेगी।