Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग पर पुलिस और नगर निगम प्रशासन में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया है। 14 लोगों के खिलाफ अतिक्रमण करने पर चालान काट जुर्माना भी वसूल किया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर नटराज बाईपास मार्केट ट्रैफिक का जोर सबसे ज्यादा है। इसलिए यात्रा मार्ग से अतिक्रमण को हटाकर सड़क को खुला खुला करने की कोशिश की जा रही है। जिससे ट्रैफिक निर्बाध रूप से चलता रहे। आज पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया है। दर्जनों अतिक्रमण टीम ने हटाए हैं। नगर निगम की टीम ने सड़क पर लगाए गए दर्जनों फ्लेक्सी बोर्ड भी कब्जे में लिए हैं। ठेली रेहड़ी वालों को भी हटाया गया है।
कोतवाल शंकर सिंह ने बताया कि 14 लोगों के खिलाफ चालान कार्ड 8800 का जुर्माना भी वसूल किया गया है।