

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने आखिरकार ऋषिकेश मेयर के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है,कांग्रेस ने दीपक जाटव पर अपना भरोसा जताते हुए अधिकृत प्रत्याशी बनाया है,इस खबर के बाद शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
पिछले कुछ दिनों से ऋषिकेश में अलग अलग नाम पर चर्चा चल रही थी,कांग्रेस के टिकट के दौड़ में मुख्यतः महेंद्र सिंह,प्रवीण जाटव,दिनेश मास्टर और दीपक जाटव का नाम चर्चाओं में था,सभी दावेदार अपनी-अपनी ओर पुरजोर तैयारी कर कर रहे थे,कांग्रेस के द्वारा संगठन स्तर पर भी रायशुमारी की गई और अलग अलग लोगों से दोनों ही प्रत्याशियों को लेकर फीड बैक लिया गया,लोगों के द्वारा मिली प्रतिक्रिया के आधार पर संगठन ने दीपक जाटव के नाम पर अपनी अंतिम मुहर लगा उनको अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया।
टिकट मिलने के बाद दीपक जाटव और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है,दीपक जाटव ने बताया कि संगठन ने मुझपर अपना भरोसा जताया है,मैं संगठन का दिल से शुक्रगुजार हूं,मैं संगठन के प्रति पूरी निष्ठा रखूंगा और अपने शीर्ष नेतृत्व को बिल्कुल भी निराश नहीं करूंगा।
