Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:भाजपा के द्वारा ऋषिकेश जिले में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है,जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने ऋषिकेश जिले में 7 मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर लिस्ट जारी कर दिया है,ऋषिकेश का मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, श्यामपुर मंडल से दिनेश पयाल, वीरभद्र मंडल से सुरेंद्र सिंह ( सुमन ) और रायवाला से शिवानी भट्ट को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि बालावाला से प्रशांत खरोला, माजरी ग्रांट से प्रताप सिंह बख्शी, डोईवाला से नरेंद्र सिंह नेगी, रानीपोखरी से अरुण शर्मा को मंडल अध्यक्ष मनाया गया है। मंडल अध्यक्षों की घोषणा 18 जनवरी ( बुधवार ) की देर शाम एक पत्र कर जारी की गई है।
भाजपा के द्वारा बनाए गए सभी मंडल अध्यक्ष युवा हैं ऐसे में अब यही माना जा रहा है भाजपा का शीर्ष नेतृत्व युवाओं के कंधों पर जिम्मेदारी देते हुए एक नई सोच और ऊर्जा के साथ कार्य कर लोगों के बीच जाने की तैयारी कर रही है,इस वर्ष होने वाले निकाय चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव में भी इसका लाभ भाजपा को मिल सकता है।