Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग नेपाली फार्म के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने कई दुपहिया वाहनों को रौंद दिया,इस हादसे में एक व्यक्ति भी घायल हो गया, रायवाला पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया है।
रायवाला थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया की श्यामपुर फाटक की ओर से आरहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसके बाद ट्रक ने एक के बाद एक 8 दुपहिया वाहन और एक कार को रौंद दिया,वहीं इस हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर चालक मौके से भागने की फिराक मे था, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, बताया जा रहा है कि,1 व्यक्ति भी ट्रक की चपेट मे आने से घायल हो गया,रायवाला थाना प्रभारी ने बताया की सूचना मिलते ही मैं खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचकर मौके का जायजा लिया,फिलहाल ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया है,वहीं हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।