Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश पुलिस मोबाइल लूट के मामले में कार्यवाही करते हुए मात्र 6 घंटे के भीतर मोबाइल लूट का खुलासा कर दिया है,रात के समय स्कूटी से मोबाइल लूट कर फरार हो जाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार एवं 02 विधि विवादित किशोर(नाबालिग) को पुलिस संरक्षण में, भिन्न-भिन्न घटनाओं से संबंधित 04 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
30 मई 2022 को उर्मिला देवी पत्नी इंदू कुमार यादव निवासी बीरपुर खुर्द के द्वारा कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 30 मई को समय रात करीब 10:30 बजे मेरा बेटा उज्जवल किसी काम से मीरा नगर पुलिया के पास से फोन से बात करते हुए जा रहा था कि तभी अचानक एक सलेटी रंग की स्कूटी एक्टिवा जिसका नंबर UK14C9094 पर बैठकर कुछ लड़के आए वह मेरे बेटे से फोन infinix note 10 छीन कर भाग गए, मेरे बेटे ने घर आकर मुझे पूरी घटना बताई। महिला ने इस मामले में पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की।शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल धारा-392 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट के अनावरण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हैं गठित पुलिस टीम द्वारा
1-घटनास्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का बारीकी से निरिक्षण किया गया।
2- वादी एवं घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई।
3- सी.सी.टी.वी कैमरो से प्राप्त फोटो मुखबीर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।
4- सर्विलांस की सहायता ली गई।
उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करते हुए मोबाइल लूट के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके पश्चात आज दिनांक 31 मई 2022 को सुबह 4:00 बजे मुखबिर की सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास से घटना उपरोक्त में सम्मिलित तथा घटना में प्रयोग की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14C9094 सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं दो अन्य विधि विवादित किशोरों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। दोनों अभियुक्तों एवं दोनों विधि विवादित किशोरों से भिन्न-भिन्न घटनाओं से संबंधित लूटे गए चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मोबाइल लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
1- करण राजपूत उर्फ संजू पुत्र रोहित कुमार निवासी गली नंबर 1 नियर धुरी लाइन कबीर बस्ती मिलेरगंज जिला लुधियाना पंजाब
हाल पता- गली नंबर 1 न्यू चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 20 वर्ष
2- भोलू उर्फ विश्वनाथ सिंह पुत्र जीवन कुमार सिंह निवासी गली नंबर 21 हनुमान मंदिर चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष
बरामदगी विवरण
1-01 मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी अभियुक्त करण से
2-01 मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी अभियुक्त गोलू उर्फ विश्वनाथ से
3-01 मोबाइल फोन रेडमी कंपनी विधि विवादित किशोर से
4-01 मोबाइल फोन इंफिनिक्स कंपनी विधि विवादित किशोर से (अभियोग उपरोक्त से संबंधित)
पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक शिवराम, चौकी प्रभारी ऐम्स
2- महिला उपनिरीक्षक सोनल पुरी
3- कांस्टेबल विकास फोर
4- कॉन्स्टेबल सतीश रावत
5- कांस्टेबल अमित कुमार