
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े भाजपा नेता का बेटा पुलकित आर्य के रिजॉर्ट का एक शराब पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,यह वीडियो दिसंबर 2021 का बताया जा रहा, देखिए किस तरह रात को खुलेआम बैठकर शराब परोसी जा रही है,अय्याशियां हो रही है,ना गाँव वालों की चिंता,न पार्क और राजस्व पुलिस प्रशासन का डर!अपने बाप के रसूख में कैसे पार्क क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाकर पुलकित रिजॉर्ट में कराता था शराब पार्टियां,नित्य समाचार यूके इस विडियो की पुष्टि नहीं करता।