Nitya Samachar UK
ऋषिकेश–ऋषिकेश में नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है,पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक होटल के पास से 01 महिला को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 7.65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई,जिसके पश्चात महिला के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तस्करी करने वाली महिला का नाम प्राची उर्फ सपना पत्नी मयंक क्षेत्री निवासी मंदाकिनी बिहार ब्राह्मण वाला बताई जा रही है।
पूछताछ करने पर महिला के द्वारा बताया गया कि सितंबर 2021 में रायपुर थाने से स्मैक के मामले में जेल गई थी और जेल में मेरी मुलाकात रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से हुई जोकि एनडीपीएस के मामले में जेल में थी और एक अन्य महिला रवीना से भी जेल में मुलाकात हुई और उन दोनों से मेरी दोस्ती हो गई,रेखा और रवीना मुझसे पहले जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आ गए थे फिर रेखा और रवीना ने मेरी जमानत करवाई और मैं जेल से छूट कर जमानत पर बाहर आकर रवीना के घर नंदू फार्म ऋषिकेश में रही, फिर होली के दिन मैं रेखा साहनी के घर आ गई और तब से आज तक रेखा के घर पर ही रही, मैं खुद भी स्मैक पीने की आदी हूं तो रेखा मुझे अपने घर पर ही स्मैक पिलाती रही और आज मैं रेखा से स्मैक लेकर अपने घर देहरादून जा रही थी कि आप ने पकड़ लिया।