Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: बीते रोज रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के इस्तीफे की खबर को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी गलत मिल गई थी नित्य समाचार यूके अपनी त्रुटि स्वीकार करते हुए खबर का खंडन कर रहा है।
प्रीतम सिंह को लेकर नित्य समाचार यूके के द्वारा सूत्रों के हवाले से इस्तीफा दे सकते हैं इसकी जानकारी गलत मिली थी,इस लिए पूर्व में चलाई गई खबर का खंडन करते हुए नित्य समाचार यूके अपनी त्रुटि स्वीकार करता है, प्रीतम सिंह और कांग्रेस को विश्वाश भी दिलाना चाहता है की भविष्य में इस तरह गलती को दोहराया नहीं जाएगा,खबर से प्रीतम सिंह को अगर ठेस पहुंची है तो नित्य समाचार यूके माफी चाहता है।