
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ग्राहक बनकर ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची दो शातिर ठग महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल आरोपित महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही ज्वेलर्स लिखित तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई कर रहे हैं।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस महिलाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई करेगी।
बता दें कि सोमवार की शाम झंडा चौक स्थित गढ़वाल ज्वेलर्स पर दो महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंची। जिन्होंने पुरानी चांदी बेचने के नाम पर ठगी करने की कोशिश की। शक होने पर ज्वेलर्स ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। इस दौरान जानकारी मिली की दोनों महिलाएं दो दिन पहले मुखर्जी मार्ग स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स की दुकान पर ठगी की वारदात को अंजाम दे चुकी हैं। दोनों महिलाओं ने लोहे के सिक्कों पर चांदी की परत चढ़ा कर और नकली पायल और चेन अग्रवाल ज्वेलर्स को बेच दी। बदले में सोने की ज्वैलरी और नकदी लेकर चंपत हो गई। जब चांदी को गलाने का समय आया तो लोहे के सिक्कों की पोल खुली। अब मामला पकड़ में आया है तो सभी ज्वेलर्स के होश उड़ गए हैं और यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर जांच करने में जुटी है।