
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। देश की सरहद पर तैनात जवान ऋषिकेश की नन्ही-मुन्नी बहनों के हाथों से बना रक्षा सूत्र हाथ में बांधेंगे।आरपीएस स्कूल की कक्षा 2 और 3 की छात्राओं ने प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को जवानों के लिए 100 राखियां भेजी हैं।
आरपीएस स्कूल में रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न माध्यमों से स्कूल के बच्चों ने देश के सामाजिक ताने-बाने और महत्वपूर्ण जानकारियों से सामने रखा। इसबीच कक्षा 2 और 3 की 100 छात्राओं के हाथों से बनी राखियों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेजा गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहन और भाइयों से जुड़ा है।
पर्व पर बहने भाइयों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर उनसे रक्षा का वचन लेती हैं। इसी क्रम में स्कूल की नन्ही मुन्नी छात्राओं ने बड़ी पहल करते हुए सरहद पर तैनात जवानों को राखिया भेजी हैं।
बता दें कि, स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी को देखकर अभिभावकों से लेकर स्थानीय लोग नन्हे-मुन्ने बच्चों की जानकारियों और कलाकारी को देखकर आश्चर्यचकित भी नजर आए।