Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: नोएडा में महिला से अभद्रता के मामले में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने भी यूपी और राज्य की भाजपा पर हमला बोला है। प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि सैंया भए कोतवाल, तो डर काहे का। बोले दबिश को लेकर महज ड्रामाबाजी चल रही है। दावा किया कि साहब ने ही आरोपी श्रीकांत को कहीं छुपा रखा है।
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ऋषिकेश क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नोएडा प्रकरण को लेकर भी सवालों के जवाब दिए। कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने वाली पार्टी के लोग ही अब बेटियों का अपमान करने में लगे हैं। कहा कि भाजपा जो भी नारा देती है, जमीन पर उसका उल्टा नजर आता है। मसलन, भाजपा बेटी बचाओ कहे, तो समझ लें कि अब बेटियां खतरे में हैं।
राष्ट्र बचाओ और महंगाई हटाओ के नारे भी इसका सबूत हैं कि मोदी राज में स्थिति उलट है। आठ साल के भाजपा शासन में न सिर्फ अर्थव्यवस्था चौपट हुई है, बल्कि महंगाई भी आसमान छू रही है। श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल पूछा कि श्रीकांत उत्तराखंड की ओर ही क्यों भागा? जाहिर है कि यहां भाजपा की सरकार है और आरोपी श्रीकांत की गिरफ्तारी को लेकर ड्रामा बाजी की जा रही है। जबकि, उसे साहब नहीं कहीं छुपा रखा है