
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सीमा डेंटल कॉलेज के निकट लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। अतिक्रमण की वजह से सड़क हादसों में भी वृद्धि हो रही है। आज भी एक सड़क हादसे में युवक घायल हुआ है। गंभीर होते इस मामले पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण करने वालों को अपने-अपने अतिक्रमण हटाने की नसीहत दी है। इसी के साथ पुलिस और नगर निगम को भी जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई करने की मांग को दोहराया है।
बता दें कि पार्षद लव कंबोज सीमा डेंटल स्थित गली नंबर 6 से वीरभद्र मंदिर तिराहे और पार्क तक अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही एसडीएम नगर आयुक्त और पुलिस को पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी भी विभाग ने अतिक्रमण हटाने की पहल नहीं की है। विभागों की यह लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। पार्षद लव कंबोज ने बताया कि अतिक्रमण क्षेत्र में लोगों की जान का दुश्मन बन रहा है। लोगों के बच्चे पैदल ट्यूशन आना जाना नहीं कर पा रहे हैं। महिलाओं का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। वीरभद्र मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ पर कब्जा किया गया है। एम्स चौकी इंचार्ज से बात की गई है।
चौकी प्रभारी का कहना है कि उन्होंने नगर आयुक्त और एसडीएम को अपनी ओर से पत्र भेज कर अतिक्रमण पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया है। पार्षद ने बताया कि यदि जल्दी ही अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।