
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पुलिस की चेतावनी के बावजूद मकान मालिक किराएदारों को बिना सत्यापन के अपने मकान और कमरे किराए पर देने में लगे हैं। मकान मालिकों की इस हरकत से पुलिस काफी नाराज नजर आ रही है। पुलिस का मानना है कि मकान मालिकों की यह लापरवाही शहर की सुरक्षा से बड़ा खिलवाड़ है।
मकान मालिकों की इस लापरवाही पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है।आईडीपीएल चौकी इंचार्ज विनय शर्मा नर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 35 मकान मालिकों को फटकार लगाने के बाद चालान काटे है। मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सभी मकान मालिकों को जल्द से जल्द किराएदारों का पुलिस सत्यापन करने की नसीहत दी है। सत्यापन नहीं कराने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। पुलिस के इस कार्रवाई से आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत मकान मालिकों में खलबली मची हुई दिखाई दे रही है।
आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर बिना सत्यापन के रहने वाले किरायेदारों की चेकिंग की गई। यह चेकिंग वीरपुर खुर्द और विस्थापित कॉलोनी में हुई। 125 घरों पर की गई चेकिंग में 35 मकान मालिक बिना सत्यापन के किराएदार रखे हुए पकड़े गए। इस लापरवाही पर पुलिस ने मकान मालिकों पर साड़े तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
कोतवाल प्रदीप राणा ने ऋषिकेश के शहर वासियों से अपील करी है कि वह अपने प्रतिष्ठानों में जब भी कोई कर्मचारी को रखें तो उसका पुलिस सत्यापन जरूर करें। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को कमरा मकान फ्लैट किराए पर देने से पहले उसका सत्यापन जरूर कर ले। मकान मालिको की यह समझदारी शहर की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत करने का काम करेगी।