
Nitya Samachar UK
https://www.facebook.com/share/v/1PNv8rn2ME/
ऋषिकेश:ऋषिकेश में खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कार्रवाई नहीं होने से वाहन चालकों के हौसले बुलंद है। यही वजह है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना शायद वाहन चालकों ने अपना हक समझ लिया है। चंद रुपयों की लालच में ओवरलोडिंग कर चालक सड़क हादसों को न्योता देने में लगें है। सवारियों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।
https://www.facebook.com/share/v/1PNv8rn2ME/
यह हाल तब है जब ऋषिकेश में चार धाम यात्रा और टूरिस्ट सीजन चल रहा है। तमाम चौक चौराहों पर पुलिस और होमगार्ड के जवान ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। लेकिन चालकों को पुलिस और होमगार्ड के जवानों का बिल्कुल डर नहीं है। खाकी के खौफ को धत्ता बताते हुए जिस प्रकार चालक अपनी मनमानी कर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने में लगे हैं। उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चालको के लिए सवारी की जान रुपयों से सस्ती है। स्क्रीन पर आप देख सकते हैं कि किस प्रकार तीन सवारी में पास ऑटो के पीछे तीन युवक लटके हुए हैं। ऑटो के अंदर भी सवारियों को ठूस कर बैठाया है और ऑटो चालक हाईवे पर तेज स्पीड में चल रहा है। ऐसे में यदि कोई सड़क हादसा होता है तो ऑटो के अंदर और बाहर लटकी सवारियों की क्या हालत होगी इसे आसानी से समझा जा सकता है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से इन दिनों पूरे राज्य में ऑपरेशन लगाम चलाया जा रहा है। लेकिन ऑपरेशन लगाम की शुरुआत अभी तक ऋषिकेश में नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही ऑपरेशन लगा की शुरुआत ऋषिकेश में होगी।