Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लगातार कई दिनों तक हुई भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ। कई इलाकों से जल निकासी हो चुकी है। लेकिन अभी भी कई रिहाइशी कालोनियां ऐसी हैं जहां पर जलभराव से लोगों को निजात नहीं मिली है,मानो लोग काले पानी की सजा भोग रहे हों,जी हां गंगा नगर का यही हाल है।गंगा नगर के लोगों ने समस्या का संज्ञान नहीं लिए जाने पर नाराजगी जताते हुए शहर से लेकर राज्य की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
लोवर गंगा नगर में हालात बद से बदतर हो गए हैं पिछले एक सप्ताह से लोगों के घरों के सामने पानी रुका हुआ है,आलम यह हो गया की लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं,वहीं बारिश के पानी ने लोगों के घरों में भी तबाही मचाई है,कई लोगों के घरों में पानी घुस गया जिससे उनका लाखों का सामान खराब हो गया,इसके अलावा कई लोगों ने तो अपने घर के आने रेत के कट्टे रखे हुए हैं ताकि उनके घर के भीतर पानी न घुसे,वहीं छोटे बच्चों को लेकर भी लोग काफी चिंतित है लोगों का कहना है की जैसे ही बारिश होती है उनको डर सताने लगता है,हनुमंत पुरम की अधिकतर गालियां आज भी जलमग्न हैं,वहीं अम्बे होम सोसाइटी को पार्किंग तलाब में तब्दील हो गई है।
गंगानगर निवासी एकांत गोयल ने बताया कि गंगानगर क्षेत्र के घरों के बाहर एक एक फुट का पानी अभी भी भरा हुआ है। नगर निगम प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। लोग अपने निजी खर्च से पानी की निकासी करने के लिए पंप खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। पानी कई दिन से भरा होने की वजह से डेंगू जैसी बीमारी का खतरा भी क्षेत्र में बना हुआ है।वहीं लोगों का आरोप है कि शहर में भाजपा की सरकार है। राज्य में भाजपा की सरकार है। फिर भी डबल इंजन की सरकार विकास तो नहीं कर रही लेकिन विनाश की ओर लोगों को जरूर धकेल रही है। यदि सरकार जनता का भला नहीं सोच रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक गंगानगर क्षेत्र में कोई भी सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनका हाल जानने के लिए नहीं पहुंचा है।
ज्ञात हो कि ऋषिकेश में कई दिनों तक हुई लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से माया कुंड शीशम झाड़ी चंद्रेश्वर नगर गंगानगर आवास विकास आम बाग विस्थापित कॉलोनी निर्मल बाग गुमानीवाला श्यामपुर प्रतीत नगर क्षेत्र में बहुत ज्यादा जल भराव की समस्या हो गई। कई इलाके तो ऐसे दिखाई दिए जहां लोगों को घर तक छोड़ना पड़ा। बारिश रुकी तो कई इलाकों से अपनी खुद ही निकासी कर गया। लेकिन कई क्षेत्र अभी भी ऐसे हैं जहां पर पानी की निकासी नहीं हुई है। जिससे लोगों की समस्या बढ़ गई है। जल भराव की समस्या से क्षेत्र में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी भी फैलने का खतरा बना हुआ है। गंगानगर में लोगों के घरों में पानी के भरने से काफी नुकसान हुआ है।