Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण ऋषिकेश के मायकुण्ड,चन्द्रेश्वर नगर,शिवाजी नगर, विस्थापित, गुमनीवाला,आडवाणी प्लॉट रायवाला,स्वर्गाश्रम यमकेश्वर और गंगानगर के पार्षद, प्रधान और ब्लॉक प्रमुख ने रोटरी क्लब से संकट की घड़ी में मदद माँगी।रोटरी क्लब ऋषिकेश बेघर एवं भूखे लोगो की मदद को राशन की किट एव शेल्टर किट वितरित की गई।
पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों और उनके आस पास पानी भर गया जिसकी वजह से लोगों के सामने रहने और खाने का संकट खड़ा हो गया,लोगों की समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने रोटरी क्लब से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद बिना देरी किए रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने अपनी टीम को साथ लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए पंहुच गए और लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई,प्रभावित लोगों ने भी रोटरी क्लब सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।
रोटरी क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया की लोगों के लिए पका हुआ भोजन वितरित किया,साथ ही कच्चे भोजन की किट और शेल्टर किट, जिन लोगों के पास पहनने के कपड़े, तिरपाल,स्टोव, बर्तन, मच्छरदानी, शंदूक बनाकर लोगों में वितरित की गई,संजय अग्रवाल ने बताया इस संकट कि घड़ी में रोटरी क्लब समाज के साथ खड़ा है जो भी संभव मदद हो सकेगी समाज के लिए करेगा।
इस कार्य में रोटरी क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया राशन का वितरण करने वालों में सहायक गवर्नर नितिन गुप्ता, क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल,सचिव संजीव शर्मा, अजीत सिंह गोल्डी, पवन नागपाल, विशाल तायल,मनीष राजपूत, राकेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल,नवीन अग्रवाल, टीकाराम पूर्वाल, राजेन्द्र गर्ग, रवींद्र अग्रवाल, लक्ष्मण चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।