

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर के मेले में गुरुवार की शाम महाविद्यालय के छात्रों और झूला संचालकों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी आगे बढ़ गई की मामला तोड़फोड़ तक जा पहुंचा। गुस्साए छात्रों ने मौके पर हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले में छात्रों ने आईडीपीएल पुलिस चौकी में झूला संचालकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीरभद्र मेले में यह घटना गुरुवार शाम 3:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुछ छात्र मेले में झूला झूलने गए थे। इस बीच इनका किसी बात को लेकर झूला संचालकों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच तनातनी इतनी बड़ी कि मामला आपे से बाहर हो गया। मौके पर गुस्साए लोगों ने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली। जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक तोड़फोड़ हो चुकी थी। काफी भीड़ के बीच हुए हंगामा से वहां अफरा-तफरी मच गई, मेले में झूले बंद कर दिए गए। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कविंद्र राणा ने बताया कि छात्रों की तरफ से इस मामले में शिकायत पत्र दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
वहीं इस मामले में झूला संचालक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया,उनका पक्ष आने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।
