

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शहर में विरोध के लिए निकाले जा रहे मशाल जुलूस के दौरान युवक को लगी आग के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मशाल जुलूस निकालने के लिए आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति नहीं ली है। जिसे सबसे बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी कई प्रकार के सवाल शहर के लोगों ने खड़े किए हैं।
लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिरकार मशाल जलाने के लिए जो ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किया जा रहा है वह पदार्थ क्या है और कहां से बड़ी मात्रा में बिना परमिशन के खरीदा गया है। इसके अलावा बिना परमिशन के जब मशाल जुलूस निकाला जा रहा था तो प्रशासन ने इसे रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया। जिस प्रकार वीडियो में देखा जा रहा है कि मशाल में ज्वलनशील पदार्थ डालने के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया और युवक के कपड़ों ने आग पकड़ ली। यदि समय रहते आग नहीं बुझती और बड़ा हादसा होता तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती। कुछ इसी प्रकार के सवालों की झड़ी शहर के लोगों ने लगाई है। जिनके जवाब मिलने अभी बाकी हैं।
एसडीएम स्मृता परमार ने बताया कि बिना परमिशन के मशाल जुलूस निकाला जा रहा था। युवक के कपड़ों में आग लगने का मामला संज्ञान में आया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।
