Nitya Samachar UK
ऋषिकेश – उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव बैंक लि0 ऋषिकेश की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक अध्यक्ष चिन्तामणी सेमवाल की अध्यक्षता में होटल तुलसी में सम्पन्न हुई अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यगणों कर्मचारियों अधिकारियों व पत्रकार बन्धुओं का स्वागत किया, अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बैंक निरन्तर प्रगति कर रहा है और इस वर्ष बैंक के शेयर होल्डर्स को 8 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है,
अध्यक्ष ने कहा कि कुछ अंशधारकों के बैंक में बचत खाते नहीं है जिससे बैंक को लाभांश भुगतान में कठिनाई हो रही है, जो सदस्य 3 वर्ष तक अपना लाभांश नहीं ले जाते हैं तो उनका लाभांश 3 वर्ष बाद वापस बैंक लाभ में समायोजित हो जाता है जो कि फिर नहीं दिया जा सकता है, अतः सभी सदस्य अपना बचत खाता बैंक में खोल दें, जिससे उन्हें नियमित प्रतिवर्ष लाभांश मिल सके, उन्होंने सभी संचालकों एवं साधारण सभा के समस्त सदस्यों के बैंक संचालन में दिये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद व साधुवाद किया और भविष्य में अपनी ऊर्जा का कुछ अंश बैंक के व्यवसाय बढाने में लगाने का अनुरोध किया, बैंक बहुत ही आसान व त्वरित गति से ऋण प्रदान करता है, अतः सभी से अधिक से अधिक ऋण वितरण में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। बैक के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को अध्यक्ष द्वारा पुरुष्कृत किया गया है और कर्मचारियों को लग्न व मेहनत से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
बैंक सचिव एस.एस. राणा द्वारा सभा का संचालन करते हुऐ वर्ष 22-23 के वित्तीय आंकड़े सदन में रखे। सदन में बैंक की बैलेन्स सीट आय-व्यय लेखा परीक्षक प्रतिवेदन, लाभांश वितरण व अधिकतम दायित्व निर्धारण की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित हुये एवं वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए 761.00 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। बैंक के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 2 नई शाखायें अठूरवाला और बंजारावाला देहरादून में खोली जाएंगी जिनका लाईसेन्स भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा मिल चुका है। वर्ष 24-25 के लिए 2 नई शाखाओं की स्वीकृति और लेने का प्रयास किया जायेगा, सचिव ने बताया कि बैंक “वित्तीय सुदृढ़ व सुप्रबंधित (FSWM) बैंक के सभी मानक पूर्ण करता है। उन्होंने बताया कि बैंक का CAPITAL RISK ASSETS RATIO (CRAR) 18.80 प्रतिशत है व नेट एन.पी.ए. 0.58 प्रतिशत है। सचिव ने बताया कि बैंक पूर्ण CBS प्रणाली में कार्य कर रहा है। जिसमें एन.ई.एफ.टी/आर.टी.जी.एस., आई.एम.पी.एस. एस.एम.एस. अलर्ट, ए.टी.एम. कार्ड, पॉश मशीन सुविधा, लॉकर सुविधा, सी. टी.एस. चैक क्लेरिंग सुविधा, पेंशन खाते, प्रधानमंत्री बीमा खाते आदि की बैंकिंग सुविधा दी जा रही है। बैंक ने व्यक्तिगत चैक बुक (PERSONALISED CHEQUE BOOK) देना प्रारम्भ कर दिया है। बैंक भारतीय रिर्जव बैंक से मोबाईल बँकिंग लाईसेन्स लेने का भी प्रयास कर रहा है जिससे बैंक खाताधारकों को अधिक सुविधा मिल सके।
सचिव ने बताया कि बैंक 3 लाख रुपए तक के ऋणों की 24 घण्टे में स्वीकृति दे रहा है तथा शाखाओं में बुजुर्गों के लिए अलग से कॉउन्टर की व्यवस्था की गई है, बैठक में बैंक उपाध्यक्ष के.एस. कैन्तुरा, संचालक वी.पी.एस. राणा, राजू लाल, मुकेश, शर्मा, महेश चिटकारिया, एस. के. पाण्डेय, एस.एल. वर्मा, वी.के. सक्सेना, पुष्पा पुन्डीर, मधुमति विन्जोला एवं अक्षयराज कुमार, जसपाल भण्डारी, भगवती प्रसाद सकलानी, राजेन्द्र पयाल, शिव प्रसाद खंकरियाल, आनन्द सिंह सजवाण, कर्ण सिंह बर्तवाल, के.एस. नेगी, हेमलता बहन, दिनेश प्रसाद नौटियाल, प्यारे लाल जुगरान प्रकाश जोशी, प्रेम तिवाड़ी, रमेश उनियाल, यशपाल सिंह बैंक अधिकारी आशीष संगर, बी.डी. बेलवाल, पुनीत मित्तल आदि उपस्थित रहे।