Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रोटरी क्लब ऋषिकेश ने आज अपने 52 सफल वर्ष पूर्ण किए एवं अपना 53 वे स्थापना दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के साथ मिलकर सायुंक्त रूप से एक स्वास्थ्य जाँच का शिविर नानक निवास रेलवे रोड पर लगाया ।शिविर में हार्ट का चेकअप, हड़ियो की जाँच, जनरल फिजिशियन, आहार स्पेशलिस्ट ईसीजी, सुगर , ब्लड प्रेशर आदि की जाँच कराई गई,शिविर मे आस पास के छेत्र से लगभग 200 से अधिक लोगो ने परामर्श लिया।60 से अधिक लोगो की ईसीजी भी करायी गई।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित एक भवन में रोटरी क्लब ऋषिकेश में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और एजीएम नितिन गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित करके किया। संजय अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए रोटरी क्लब का गठन किया गया है। रोटरी क्लब समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर व अन्य एक्टिविटी करके जरूरतमंदों की मदद करने का काम करने में लगा है। वर्तमान समय में बरसात का समय चल रहा है। ऐसे में कई बीमारियों से लोग पीड़ित हैं। मुख्य रूप से मलिन बस्तियों में गरीब और मजदूर श्रेणी के लोग बीमार देखे जा रहे हैं। जो अपना बेहतर इलाज डॉक्टरों की महंगी फीस होने की वजह से नहीं करा पा रहे हैं। इसलिए रोटरी क्लब ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया है। जिसमें फिजीशियन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अभी तक 100 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है। जिनको संबंधित बीमारियों की दवाई भी निशुल्क दे दी गई है। एजीएम नितिन गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
आज के कार्यक्रम में रोटरी कल्ब के सचिव संजीव शर्मा,कोषाध्यक्ष पवन नागपाल, पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,जितेंद्र बर्तवाल, गोपाल अग्रवाल, रवींद्र अग्रवाल,संजय बंसल, कमल डंग , राजेंद्र गौतम, डॉ डी के श्रीवास्तव,दिनेश अग्रवाल,राजीव गर्ग,विशाल तायल, अमित सिंघल, विकी कुकरेजा, डॉ हरिओम प्रसाद, पार्षद शिव कुमार गौतम, देवेंद्र प्रजापति, चेतन चौहान , अजीत सिंह गोल्डी आदि ने विशेष सहयोग किया