
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश से लगातार चार बार विधायक जीतने के बाद मंत्री पद पर आसीन हुए प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश पहुंचे। जहां पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया प्रेमचंद अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का वादा किया।
ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के शहरी विकास मंत्री बनने पर ऋषिकेश विधानसभा की जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,लोग बड़े ही उत्साह के साथ अपने मंत्री का अभिनंदन कर रहे हैं,आज भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय जनता ने भी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया, प्रेमचंद अग्रवाल ने भी गर्मजोशी से लोगों के अभिनंदन को स्वीकार करते हुए क्षेत्र के विकास का वादा भी किया, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने उनके कंधों पर बेहद ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं, वह सरकार के साथ-साथ जनता की उम्मीदों पर भी पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे, उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के कार्यों को तेजी से करेंगे,उन्होंने कहा कि ऋषिकेश मेरा गृह क्षेत्र है इसलिए भी ऋषिकेश विधानसभा को विकास कार्यों के मामले में शीर्ष पर पहुंचाना मेरा लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य मेरे द्वारा किए गए हैं अभी कुछ कार्य अधूरे बचे हैं जिनको वे जल्द ही पूरा कर लेंगे, उन्होंने कहा की आने वाले 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा किसी भी तरह के विकास कार्य से अछूता नहीं रहेगा।
सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल को वित्त एवं शहरी विकास जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी मिली है।
कैबिनेट मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती,पार्षद विकास तेवतिया,सरोज डिमरी,पार्षद शिवकुमार गौतम,कविता शाह,प्रदीप डूबे,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना,विजय जुगलान,राजू शर्मा,प्रकान्त कुमार,राकेश पारछा आदि मौजूद रहे।