Nitya Samachar UK
ऋषिकेश–ऋषिकेश कांग्रेसजनों ने कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में देश और राज्य में मंहगाई, गैस व पैट्रो के बढते दामों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ रेलवे रोड कांग्रेस भवन में प्रदर्शन किया व प्रदेश में विधानसभा चुनाव के जनादेश को देखते हुए राह चलते लोगों को मिष्ठान वितरण कर विरोध दर्ज कर बढ़ती महंगाई व घरेलू गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल में मूल्य में की गई वृद्धि को अभिलंब वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते हैं तब हर चीज के दाम बढ़ते हैं जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे तब भी यह सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही थी 101 रुपये का तेल भराने के लिए 52 रुपये सरकार के पास एक्साइज टैक्स के रूप में जा रहे हैं, महंगाई की मार से आम आदमी की जिंदगी बेहाल है लगातार बढ़ रही महंगाई के पीछे कोई और कारण नहीं बल्कि सरकार का लालच है, रमोला ने कहा कि आम जन को जगाने के लिये व उनके दिये जनादेश को देखते हुए हमने बढ़ती मंहगाई को लेकर राह चल रहे लोगों को मिष्ठान वितरण कर विरोध जताकर उनको जगाने का काम किया कि अब भी जाग जाओ ।
पूर्व पार्षद राहुल शर्मा ने कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है खाने का तेल मसाले अनाज महंगे हो गए हैं महंगाई से मुक्ति के लिए पार्टी का यह अभियान जारी रहेगा इसमें जिला और ब्लॉक स्तर तक हम महंगाई को लेकर अपनी बात जनता के बीच पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम मे प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव विवेक तिवाड़ी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, राकेश सिंह, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमलेश शर्मा, विमला रावत, प्रदीप जैन, अरविंद जैन, सतीश शर्मा, नंदकिशोर जाटव,अमित पाल,जयपाल सिंह,जतिन जाटव, जितेन्द्र जाटव, भगवान सिंह पंवार,अमरदीप,राकेश वर्मा,देवेन्द्र कुमार,राजकुमार,अशोक शर्मा, सुमित त्यागी, सूरज बिष्नोई, सावित्री देवी ,बृजभूषण बहुगुणा, हरिराम वर्मा,गोविन्द, त्रिलोकीनाथ तिवारी, अमरजीत सिंह, सिंहराज पोसवाल, हरिओम, बुरहान अली, राजू गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे ।