Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवम संसदीय कार्य, पुनर्गठन, जनगणना कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार प्रेमचन्द अग्रवाल का श्यामपुर मण्डल में भव्य स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मण्डल के सभी कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत के नेतृत्व में पार्टी श्यामपुर में स्वागत की तैयारी के साथ एकत्रित हुए। ढोल और नगाड़े की जोश भरी धुन से सारा वातावरण खुशनुमा नज़र आ रहा था। माननीय मंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर उनका पुष्प गुच्छ एवम पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। माननीय मंत्री ने भी बड़े हर्ष व स्नेह के साथ सभी से भेँट की एवम अपने सभी कार्यकताओ का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया। गांव को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास की गति में कोई कमी नहीं की जाएगी एवं विधानसभा के चौमुखी एवं सर्वांगीण विकास के लिए वह पूरी तरह से तत्पर हैं।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत ने सभी कार्यक्रर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये उपलब्धि जो हमने प्राप्त की है वो सब आप सभी की मेहनत का ही फल है।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री भूपेंदर रावत, कमला नेगी ,जसविंदर राणा, ज्योति जुगलान, जिला सह मीडिया प्रभारी नीलम चमोली,सोबन सिंह कैंतुरा, ऋषिराम,हरीश उप्रेती ,शीशपाल रावत,लक्ष्मी सेमवाल, पुष्पा ध्यानी,सुमन गैरोला,मोनिका जुयाल,विनोद भट्ट,राजपाल नेगी,आशीष रनाकोटी,बीना बंगवाल,सागर गिरी,रोहित नोटियाल,पवन पांडेय, नरेंद्र राणा,सुशीला नेगी,गोविंद सिंह मेहर,संजू व्यास, ऋषिराम रयाल, प्रदीप धस्माना, मनवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।