Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तीर्थ नगरी में नशे की बढ़ती तस्करी पर रोकथाम के लिए कोतवाली पुलिस के द्वारा अभियान चलाते हुए स्मैक की तस्करी करने वाले दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है,पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक चंद्रभागा पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी वहां से दो लोग आते हुए दिखाई दिए जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे,पुलिस ने दोनों की चेकिंग ली तो उनके पास से 11.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई,पुलिस तत्काल दोनों को हिरासत में लेते हुए कोतवाली ले गए,जिसके बाद दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया, पुलसि ने आज दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।
पूछताछ में बताया कहाँ से लाते हैं स्मैक
पूछताछ करने पर विनोद मस्सी के द्वारा बताया गया कि यह स्मैक मैं बरेली उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीद कर ला कर ऋषिकेश क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेच देता हूं, जिससे मुझे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है, आज भी यह स्मैक में बेचने आया था, जिसमें से कुछ स्मैक मेरे द्वारा सुरेंद्र साहनी को बेच दी गई, सुरेंद्र साहनी के द्वारा बताया गया कि मैं यह स्मैक विनोद मस्सी से खरीद कर छोटी-छोटी बिट बनाकर ऊंचे दामों पर ऋषिकेश क्षेत्र में बेच देता हूं जिससे कि मेरी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
नाम पता आरोपी
1- विनोद मस्सी पुत्र राजू मस्सी निवासी टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून
2- सुरेंद्र साहनी पुत्र रामप्रीत साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
बरामदगी
1- अभियुक्त विनोद मस्सी से-
7.88 ग्राम स्मैक
2- अभियुक्त सुरेंद्र साहनी से-
3.40 ग्राम स्मैक
3- दोनों अभियुक्तों से कुल 11.28 ग्राम स्मैक
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किए गए है।
तस्करो को पकड़ने वाली पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
2-कांस्टेबल तेज सिंह
3- कांस्टेबल पंकज चौहान
4- कांस्टेबल अनिल कुमार